असम में चल रहे 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल,हिमांशु ने भी जीता स्वर्ण

0
471

असम के गुवाहाटी में चल रहे 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स से उत्तराखंड गौरवान्वित करने वाली खबर है। जहां नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की चमोली निवासी मानसी नेगी ने 10 हज़ार मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ कर स्वर्ण पदक जीता है। इसी के साथ हिमांशु कुमार ने भी नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5000 मीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम किया है।

उत्तराखंड के चमोली जिले के दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की रहने वाली महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की एथलीट मानसी नेगी के अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वाक रेस में स्वर्ण जीतने के बाद उत्तराखंड और उनके गांव में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है।

मानसी नेगी ने 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर नया नेशनल मीट रिकार्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकार्ड मुनीता प्रजापति के नाम था,जिन्होंने 47:53:58 मिनट में दौड़ पूरी की थी। इसके अलावा पुरुष वर्ग में अंडर-16 आयु वर्ग में देहरादून के हिमांशु कुमार ने 5 हजार मीटर दौड़ को 20:51:66 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी.रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस अंडर 16 वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देहरादून निवासी हिमांशु कुमार को भी बधाई  दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वर्ण पदक हिमांशु कुमार के परिश्रम और एकाग्रता का प्रतिफल है।