उत्तर प्रदेशः-कानपुर के घाटमपुर में दर्दनाक हादसा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई,27 लोगों की मौत कई घायल

0
638

उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर से बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर है। जहां शनिवार को देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। जिसमें 27 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। जबकि इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही शासन-प्रसाशन घटनास्थल पहुंचे जहां स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में कर तालाब से लोगों को निकाला गया।

कानपुर के घाटमपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए। बताया जा रहा हैं कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 45 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए लोग सभी लोग मुंडन संस्कार के कार्यक्रम में साँड़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव से उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। वहां से लौटते वक्त करीब गांव से 4 किलोमीटर की दूरी शेष रहने पर ये हादसा हो गया और इस हादसे में  एक साथ 14 बच्चों और 13 महिलाओं की जान चली गई,जबकि कई ग्रामीण घायल है।

जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के कोरथा गांव के रहने वाले राजू निषाद अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों के साथ चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। इस ट्रैक्टर को खुद राजू निषाद चला रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसमें कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचायी। इस हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था,उसकी भी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से कोरथा गांव में पूरी रात मातम पसरा रहा और सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों का गांव पहुंचना शुरू हुआ तो चीत्कार गूंजने लगीं।

घटना स्थल पर मौके पर पहुँचे एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए और घायल लोग घाटमपुर के कोरथा गांव के रहने वाले हैं। घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम रात में ही होगा था। कानपुर हैलेट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.संजय काला ने बताया कि अस्पताल में 2 बच्चों की मौत डूबने से हुई है। इनके नाम दिव्या 3 वर्ष और रंजना 12 वर्ष है। जबकि अस्पताल में भर्ती 4 लोगों की हालत खतरे से बाहर है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।