उत्तराखंड-रामनगर में दुःखद हादसा,ढेला नदी में कार बहने से 9 लोगों की मौत

0
1177

उत्तराखंड के रामनगर से दुःखुद खबर आ रही है। जहां ढेला नदी में कार गिरने से नौ लोगों की मौत की सूचना आ रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस,एसडीआरएफ और अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला एक महिला को सकुशल बचा लिया है। इसी के साथ कार में सवार सभी शवों बरामद कर लिया गया।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों नदी-नाले उफान पर है। इस बीच शुक्रवार सुबह 5 बजे  रामनगर की ढेला नदी में एक अर्टिगा कार बह गई। जिसमें 9 लोगो की मौत हो गई है। घटना रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर ढेला नदी में हुई है,जहां पर्यटकों की एक अर्टिगा गाड़ी जिसमें 10 लोग सवार थे। जो ढेला नदी के ऊपर बने रपटे पर नदी तेज बहाव की चपेट में आकर पलट गई। पानी के तेज बाहव के होने के कारण यह अर्टिगा ढेला नदी में जा गिरी। कार में सवार पर्यटक पंजाब के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नदी के तेज बहाव को देखते लोगों ने कार सवार पर्यटकों को रोकने की कोशिश भी थी,लेकिन वह नहीं माने और तेजी के साथ आगे बढ़ गए। जिसके बाद यह दुःखद हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर रेस्क्यू के दौरान एक लड़की को बचा लिया गया है। जबकि इस हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हो गई है। जिसमें तीन पुरुष जो पटियाला पंजाब के रहने वाले थे,जबकि दो महिलाएं जो रामनगर की रहने वाली थीं। इस हादसे के शिकार हो गए है।