मसूरी देहरादून रोड़ पर कार गहरी खाई में गिरी,कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत

0
1153

मसूरी देहरादून रोड पर सिफन कोर्ट के पास एक आई-20 कार के अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस कार में चार व्यक्ति सवार थे। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई है।

बताया जा रहा हैं कि यह  चारों व्यक्ति मसूरी से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान इनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ आइटीबीपी ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु मसूरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।