सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके दिल्ली आवास पर पहुंच रहे है देश-विदेश के गणमान्‍य लोगों,आज दोपहर बाद मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

0
1099

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत अंतिम  संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर किया जाएगा। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास कामराज मार्ग पर रखा गया है। जहां देश-विदेश से गणमान्य लोगों के साथ आम लोगों भी चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अंतिम संस्कार से पहले उनका शव उनके आधि‍कारिक निवास 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा गया है। जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दोनों बेटियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार,अजीत डोभाल,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जम्‍मू कश्‍मीर और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल,उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,विधायक मदन कौशिक,कांग्रेस नेता राहुल गांधी,हरीश रावत,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी समेत कई सांसदों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों में विदेशी राजनयिक भी शामिल हैं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को आम लोग भी श्रद्धांजलि दे रहे है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आम लोग सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय सैन्य कर्मियों के लिए निर्धारित किया गया है। इसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा।

आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा,8 दिसंबर बुधवार को MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह,नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार,लांस नायक साई तेजा,हवलदार सतपाल, विंग कमांडर पी एस चौहान,स्क्वाड्रन लीडर के सिंह,जेडब्ल्यूओ दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए शामिल हैं।