Delhi:-देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा 2023 टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

0
509

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के तत्ववाधान में चौथे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेट का विधिवत उद्घाटन नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया,दिल्ली में मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला,अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड,द्वारा दीप प्रज्वलन,ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गीत के साथ टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा हुई।


इस मौके पर फाउंडेशन के अध्य्क्ष अर्जुन कण्डारी ने बताया कि कि इस बार टूर्नामेंट में 32 टीम भाग ले रही हैं,और इस वर्ष महिलाओं के लिए भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें 4 टीमे भाग ले रही है,टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 नवंबर को नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली में खेला जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला ने संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि कार्यकमों की सराहना की जानी चाहिए। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन इतना बड़ा आयोजन कर रह है यह सराहनीय है।
संगठन के मुख्य संरक्षक मनवर सिंह असवाल,लीगल एडवाइजर जे एस रावत,महासचिव देवेन्द्र पटवाल,महासचिव जनसंपर्क, दरवान सिंह रावत,राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी एडवोकेट नमिता रावत चौधरी,महिला विंग राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा रावत, महिला विंग सचिव एडवोकेट कमलेश उनियाल व पूरी कार्यकारणी ने उदघाट्न समारोह में व्यवस्था की।


आपको बता दें कि देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) उत्तराखण्ड के युवाओं को खेल और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेरित करने हेतु नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है। फाउंडेशन का मुख्य संकल्प अपनी संस्कृति को साथ लेकर,“खेलो उत्तराखण्ड,बड़ो उत्तराखण्ड,जीतो उत्तराखण्ड है। फाउंडेशन उत्तराखंडी युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए शानदार मंच प्रदान करता है।
क्रिकेट टूर्नामेंट के मौके पर प्रमुख उत्तराखण्डी समाजसेविका बनिता नेगी,अध्यक्षा बी.एम.फाउंडेशन के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मशाल मार्च का आगाज किया गया और उसके बाद सभी प्रतिभागी टीमों के कैप्टेन को मशाल सौंपी विशिष्ट अतिथि (स्पोर्ट्स प्रभारी देहरादून मंसूरी जौनसार बावर छेत्र) के कृष्ण दत्त नौटियाल,सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा मुख्य ग्राउंड का रिबन काटकर अनावरण किया साथ ही विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश रतूड़ी,सेवानिवृत्त जीएसटी कमिशनर व भूतपूर्व अध्यक्ष गढ़वाल सभा मेरठ व उनकी धर्मपत्नी के साथ आकाशवाणी रेडियो जाकी गितिका उनियाल द्वारा ट्राफियों का अनावरण किया गया।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह असवाल,सेवानिवृत्त अधिकारी पूर्व शिक्षा सलाहकार भारत सरकार के द्वारा पहले मैच का टास किया गया। मैच उद्घाटन की पहली बाल को प्रत्युष नेगी व बैटिंग में पहली बाल को परितोष नेगी द्वारा शुभारंभ के रूप में खेला गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के अनेको गणमान्य अतिथियों ने अपना आशीर्वाद संगठन को दिया। जिसमें प्रमुख रूप से जयकृत सिंह रौथाण,लखपत सिंह पंवार,हिम्मत सिंह नेगी,सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ बलवंत सिंह रावत,सुरेन्द्र सिंह रावत,प्रीतमपुरा देवभूमि उत्तराखंड से ग्राम प्रधान घोडपाला,नरेन्द्र सिंह रावत,प्रभाकर पोखरियाल,अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति पालम,आशीष सिमल्टी,एडवोकेट राजेन्द्र रतूड़ी डायरेक्टर मेरठ क्रिकेट अकैडमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवा गायकार रमेश उप्रेती की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सभी सम्मानित अतिथियों और संस्थाओं का सम्मान फाउंडेशन के माध्यम से किया।
एक महीने तक चलेगा टूर्नामेंट


टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एस.पी.सी.टानडीयू टीम ने 165 रन बनाये। जिसने अभिषेक बर्थवाल ने 80 रन और सोनू चौहान ने 56 रन का योगदान दिया। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जय माँ भौना देवी की टीम केवल 135/8 रन बना कर मैच हार गई। अभिषेक बर्थवाल को मेन ऑफ द मैच और दिनेश सिंह बिष्ट को फ़ाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक महीने से ज्‍यादा चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच विनय मार्ग चाणकय पुरी दिल्‍ली मे होगे। संगठन ने सभी संस्थाओं से इसे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपील की ओर सभी सहयोगियों का आभार व्‍यक्‍त किया।