पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने के भारी तबाही,कई गौशालाएं हुई ध्वस्त,यूकेडी नेता मोहन काला पहुंचे मौके पर

0
3024

पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू के नौगांव से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। खिर्सू के नौगांव में देर रात बादल फटने के भारी नुकसान की खबर आ रही है। बादल फटने से नौगांव में पांच से छह गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गौशालाओं के मलबे में दबकर कई पशुओं की मृत्यु हो गई।

इस देवी आपदा की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष एवं पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी मोहन काला अपने आज के चौथान,ढौडियालस्यूं का भ्रमण कार्यक्रम को निरस्त कर नौगांव पहुंचे गए है। जहां उन्होंने मौके का जायजा लेकर इसकी पूरी जानकारी शासन-प्रशासन को दी है। इसी के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गौशालाओं में फंसे पशुओं को निकालने के लिए सहयोग कर रह है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी देते हुए। येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई था। नैनीताल,बागेश्वर,पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में कहीं कहीं भारी बारिश की है संभावना व्यक्त की गई थी। छह,सात और आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का है अनुमान था।


इसी का नतीजा हैं कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते,पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। जिसमें कई गौशालाओं में पशुओं के दबाने से मौत हो गई है। उत्तराखंड क्रांति दल के ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लेकर इस आपाद से प्रवाभितों को सरकार से जल्द से जल्द मदद देने की मांग की है।
श्री काला ने सरकार से मांग की हैं कि इस आपदा में लगभग 5 से 6 गौशालाएं पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिसमें कई पशुओं की मौत हुई है। जिनके यह पशु थे,वह लोग बहुत गरीब है। इस आपदा में इन गरीबों ने अपना सब कुछ खो दिया है। इस लिए इन आपदा प्रभावित ग्रमीणों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। स्थानीय लोगों की मदद से खोज और बचाव कार्य शुरू किया।