
नगर पंचायत घनसाली में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का खासा असर देखने को मिल रहा है। जिससे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र घनसाली की स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। इसी के साथ घनसाली क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारे में पर्यावरण मित्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी,तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी के साथ यदि सरकार हमारी 11 सूत्रीय मांगों की अनदेखी करेगी तो हम समूचे प्रदेश में बड़े आंदोलन के लिए बाद्य होंगे।
पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को देखते हुए जन प्रतिनिधि मंडल भी इनके समर्थ में आ गया है। जिसमें पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, नरेन्द्र डंगवाल, ओमप्रकाश भूजवान,राम चन्द्र आदि ने सफाई कर्मचारी कार्यरतओं के आंदोलन का समर्थन किया है।

इस दौरना पर्यावरण मित्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हमने अपनी जान जोखिम में डालकर स्वच्छता की व्यवस्था बनाई रखी फिर भी कोई उनकी सुध लेने को तैयार नही हैं। हमें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इस दौरान घनसाली के समस्त आन्दोलन करी मौजूद रहे हैं।