यूकेडी नेता मोहन काला ने अपने घास्यामहादेव कार्यालय से श्रीनगर शहरी क्षेत्र में किया जनसंपर्क

0
1068

उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहन काला ने शुक्रवार को अपने घास्यामहादेव यूकेडी कार्यालय से श्रीनगर शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा कि यूकेडी उत्तराखंड में विकास की नयी परिभाष लिखने जा रही है। जिसकी पटकथा तैयार हो चुकी है।

मोहन काला ने इस मौके पर कहा कि यूकेडी अपने घोषणा पत्र जिसमें भू-कानून,स्वास्थ्य-शिक्षा रोजगार व मूल मुद्दों पर जोर दे रही है,साथ ही मूल निवास 1950 को लागू करने पर हमारी पार्टी संकल्प-बद्ध है। उन्होंने कहा की हम पहाड़ के युवाओं के साथ लेकर पहाड़ के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लिए आप सब यूकेडी को मजबूती प्रदान करें और जिन लोगों ने इस राज्य को पिछले 20 वर्षों में खोखला कर के रख दिया हैं,उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार रहें।

श्री काला जी ने कहा अगर हमारी पार्टी जीत कर सत्ता में आती है तो हम अपनी क्षेत्रिय जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अपनी कार्य योजना को लागू कर रहे है। उन्होंने जनसंपर्क के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं में भी नया जोश,उत्साह एवं ऊर्जा उत्सर्जन किया जो यूकेडी के लिए आगमी विधानसभा चुनाव में लाभ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर सभी वर्ग के लोग मौजूद रहें जिसमें महिलाएं,बुर्जुग और बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल था। जिन्होंने एक मत से उत्तराखंड क्रांति दल का समर्थन करने का विश्वास दिलाया। यूकेडी नेता मोहन काला का यह जनसंपर्क अभियान वापस उनके कार्यालय पर आकर संपन्न हुआ। इस जनसंपर्क अभियान में यूकेडी के कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार,मुकेश सिंह राणा,जसवंत सिंह,टिकू कुमार,सुनील पूरी,जितेंद्र भंडारी,दीपक रावत,विकास नेगी,तजवार कुमार,राकेश गुसाईं,संदीप बहुगुणा,महेश चंद घिड़याल,सुनील रावत,आलोक नवानी,दीपक कंडारी,गौरव सिलोडी,अनूप बिष्ट,दीपक भंडारी, प्रिया ठक्कर,विवेक,संजू,नितिन आदि शामिल थे।