Kotdwar:-विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में आर्थिक सहायता के चेक किेए वितरित

0
102

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष,ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार नगर निगम के सभागार में आयोजित एक भव्य महिला सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और कीर्तन मंडलियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए,जिनका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है।


समारोह की शुरुआत में,विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्घाटन भाषण में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की भूमिका और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये समूह केवल आर्थिक सहायता के माध्यम से ही नहीं,बल्कि सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक समर्थन के माध्यम से भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और समूहों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा।
इसके बाद,श्रीमती खण्डूडी भूषण ने कीर्तन मंडलियों और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इन चेकों का उद्देश्य इन संगठनों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करना और उन्हें उनके सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार भविष्य में भी इन संगठनों को आवश्यक समर्थन और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही में कोटद्वार में आई भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए यह सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने केंद्र और राज्य सरकारों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लागू की जा रही योजनाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना’,‘स्वावलंबन योजना’, महिला शक्ति केंद्र योजना,मुद्रा लोन योजना,घसियारी कल्याण योजना,महिला कल्याण योजना,उत्तराखंड महिला समग्र विकास योजना,और ‘उज्जवला योजना’ महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है,जिससे वे समाज में अपनी भूमिका निभा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम के अंत में,विधानसभा अध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और सभी को मिलकर समाज के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर,पार्षद कमल नेगी, मनीष भट्ट,धीरज नेगी,नंद किशोर कुकरेती,संचालन मानेश्वरी बिष्ट,सुधीर खंतवाल,नीना बेंजवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।