PM Modi Mann Ki Baat:-हरिद्वार सांसद त्रवेंद्र रावत ने कहा-मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय संवाद देश भर में बड़े बदलावों और तरक्की की पहल

0
23

हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114 वें संस्करण सुना।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बरसाती पानी के संरक्षण को लेकर लोगों को प्रेरित किया। इसमें उन्होंने पानी की कमी से जूझते झांसी में महिलाओं द्वारा जल सहेली अभियान की चर्चा की। साथ ही स्वच्छता,भाषाओं के संवर्धन,स्वच्छता,समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका,क्रिएट इन इंडिया,मेक इन इंडिया,My product My pride, स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने के लिए वोकल फॉर लोकल के प्रयोग एवं उनके प्रचार-प्रसार,पारंपरिक औषधियों से तैयार हर्बल गार्डन जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की। इन सकारात्मक प्रयासों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया।

सांसद त्रिवेन्द्र ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी के सुदूर गांव झाला में ग्रामवासियों के ‘Thank you Nature’ अभियान कार्यक्रम की सराहना करते हुए आमजन से उसका अनुसरण करने की अपील भी की।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह आत्मीय संवाद देश भर में बड़े बदलावों और तरक्की की पहल बना है। पिछले एक दशक में करोड़ों की संख्या में देशवासी इस लोकप्रिय कार्यक्रम से जुड़े हैं और कार्यक्रम में विमर्श के लिए लाए गए विषयों से प्रेरित होकर कार्य भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नवरात्र से शुरू हो रहे त्यौहारों के लिए भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी को इन त्यौहारों में शामिल करें।