Rishikesh:-डिस्लेक्सिया डे के पर राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए किया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
11

ऋषिकेश मे गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सुमन विहार में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान(NIVH),देहरादून द्वारा डिस्लेक्सिया डे के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को डिस्लेक्सिया से प्रभावित विद्यार्थियों की पहचान,समझ और सहायता के प्रभावी तरीकों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता व स्पेशल एजुकेशन एक्सपर्ट सुश्री रेवती ने बताया कि डिस्लेक्सिया से जूझ रहे बच्चों को सही मार्गदर्शन और सहायक शिक्षण पद्धति से मुख्यधारा की शिक्षा में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा,हर बच्चे में सीखने की एक अनोखी क्षमता होती है,जरूरत सिर्फ उसे सही दिशा देने की है। मनोवैज्ञानिक स्नेहा ने कहा कि डिस्लेक्सिया को समझना और समय पर हस्तक्षेप करना बेहद ज़रूरी है। शिक्षक इस दिशा में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं।

विद्यालय के संचालक बंशीधर पोखरियाल का कहना था कि प्रारंभिक पहचान और सकारात्मक दृष्टिकोण से बच्चों की सीखने की कठिनाइयाँ काफी हद तक दूर की जा सकती हैं। इस अवसर पर प्रबोध उनियाल ने कहा कि ऐसे बच्चों को पढ़ाने से पहले बेहतर पढ़ने की जरूरत है,उनके प्रति दया नहीं स्नेह का भाव होना चाहिए।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा,ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को संवेदनशील और प्रभावी शिक्षण के लिए प्रेरित करते हैं। इसका लाभ निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों को मिलेगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक रामप्रसाद उनियाल,निधि पोखरियाल,संतोषी खंतवाल,संतोष,योगेश घिल्डियाल,अंजना कंडवाल,साधना ध्यानी,यज्ञव्रत पोखरियाल,गौरा,पिंकी, कविता व सैफाली आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया व सभी ने छात्र-छात्राओं के हित में संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रबोध उनियाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here