रिवाज़ संस्था ने विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांव जनदोली एवं मुयाल गांव में आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
871

विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांव जनदोली एवं मुयाल गांव में आर ई डब्ल्यू एस एवं रिवाज़ के सौजन्या से टीएचडीसी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। जिसमें इस क्षेत्र के ग्रामीणों को तमाम स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई है।

आपको बतता दें कि रिवाज़ संस्था कोरोनाकाल में निरंतर टीएचडीसी के सहयोग से टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखण्ड के दूरगामी ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां,मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे है। इस स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में इन क्षेत्रों के ग्राम प्रधान भी निरंतर रिवाज़ संस्था को सहयोग दे रहे है। ताकि स्वास्थ्य की सेवाएं ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों तक पहुंच सके।

इसी क्रम में बुधवार को घनसाली तहसील के जदोली और रौशाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इस क्षेत्र के दूरगामी गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर में मौजूद डाक्टरों से परामर्श लेकर जनऔषधि प्राप्त की।

इस मौके पर उपस्थित रिवाज़ संस्था के कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश डोंडियाल ने बताया कि हम टीएचडीसी के सहयोग ने इन दूरगामी क्षेत्रों में निरंतर इस कोरोना संक्रमण के दौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे है। ताकि इन ग्रामीणों के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कोराना महामारी से बचाया जा सके। हमारा उद्देश भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। समाज के हर वर्ग को अच्छी स्वस्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत है। हम इन शिविरों में माध्यम से लोगों को मास्क,सैनिटाइजर तो प्रदान कर ही रहे है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे है। इस दौरान सरकार द्वारा बनाई गई कोविड गाइडलाईन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

श्री डोंडियाल ने बताय कि हम ग्रामीणों को जन औषधिओं के बारे में और टीकाकरण से संबंधित हर   जानकारी भी दे रहे है। इस मौके पर इस स्वास्थ्य शिविर में संस्था की समस्त स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।