उत्तराखंड विधानसभा चुनावः-14 फरवरी को होगा मतदान,क्या मौसम ने डालेगा विघ्न?

0
1260

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भारी बारिश और बर्फ़बारी की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कुछ दिनों में प्रदेश के ऊँचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ़बारी और मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के कई जिलो में पहले से हो रही बर्फ़बारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ी है। ऐसे में एक-दो दिन में राज्य के ढाई हज़ार मीटर से ऊंचाई वाले जिलो में हो भारी बर्फबारी सकती है,वहीं मैदानी जिलो में बरसात की आशंकाएं है। बदलते मौसम के बीच 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए अच्छी खबर यह हैं कि राज्य में मतदान के दिन मौसम पूरी तरह से आपका साथ देगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 फरवरी से राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो मतदान में मौसम के कारण किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में  कुल 766 मतदान केंद्र बर्फबारी वाले इलाकों में हैं। नैनीताल जिले में 128,उत्तरकाशी में 113 और चमोली में 103 मतदान केंद्र ऐसे इलाकों में हैं,जहां बर्फबारी के कारण बड़ी चुनौतियां हैं। फिलहाल इन सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रास्ते खुले हैं। बर्फबारी वाले इन दुर्गम इलाकों के लिए तीन दिन पहले ही पोलिंग दल निकलेंगे। चुनाव आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मौसम खराब होने की स्थिति में दो हेलीकॉप्टर व एक एयर एंबुलेंस की मांग की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 10से मौसम खुला रहेगा,लेकिन आयोग ऐतिहातन अपनी तैयारी पूरी कर रहा है।