UTTARAKHAND:-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं राज्यपाल ने किया गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का भ्रमण,कृषि उत्पाद स्टालों का किया निरीक्षण

0
125

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का भ्रमण किया और वहां लगाए गए कृषि उत्पाद स्टालों का निरीक्षण किया व कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया।


राज्यपाल ने कहा देश में हरित क्रांति लाने में इस विश्वविद्यालय का विशेष योगदान रहा है,जिसके फलस्वरूप हमारा देश खाद्य पदार्थों के उत्पादन में न सिर्फ आत्मनिर्भर बना है,बल्कि आज हम कृषि उपज के प्रमुख निर्यातकों में से एक हैं।
राज्यपाल ने कहा यह विश्वविद्यालय भारतीय कृषि शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र है। मैं विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की सराहना करता हूँ।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे थे,जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।