कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेतालघाट पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान,प्रदान किए मास्क एवं सेनेटाइजर

0
857

कोरोना काल में सुरक्षित रहने के लिए बेतालघाट पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर बेतालघाट बाजार में लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर सहित शुद्ध पेयजल लोगों वितरित किया। जिसके बाद पूरे बैतालघाट क्षेत्र में पुलिस की  व्यहारिकता व सौहार्दपूर्ण भावना की हो चर्चा हो रही है।

नैनीताल ज़िले के थाना बेतालघाट में थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा द्वारा कोरोना काल में लगातार बेतालघाट बाज़ार में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का नारा दिया गया तथा बेतालघाट बाज़ार क्षेत्र मे बैंक कर्मियों, राहगीरों व मजदूरों को विसलरी, फ्रूटी, सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए जा रहे है। जिससे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व क्षेत्र वासियों द्वारा उनके इस पुण्य कार्य की व थानाध्यक्ष तथा उनकी पूरी टीम के सौहार्दपूर्ण व्यवहार की खूब सराहना हो रही है।

इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पडियार, उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, प्रधान दीपक जोशी,सामाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह जलाल,एस आई नीरज चौहान  आदि गणमान्य लोगों उपस्थित थे। वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा के साथ एस आई नीरज चौहान, सिपाही राधेश्याम लोहनी व बालकृष्ण देवली शामिल थे।