कोरोना के इस संकटकाल में हम साथ हैं,नहीं होने देंगे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी:पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र

0
922

आज के कोरोना संकटकाल में जहाँ हर क्षेत्र खासे प्रभावित हुए हैं वहीं ब्लड बैंक भी इससे अछूता नहीं रहा है। ब्लड बैंकों में निरंतर रक्त की कमी के चलते जरूरतमंदों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मिशन रक्तदान की मुहिम ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। बीते दिनों उनके द्वारा पहले डोईवाला फिर हरिद्वार में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें युवाओं के साथ ही अन्य लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया। श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मिशन रक्तदान का यह सिलसिला आगे भी रहेगा।

सोमवार 24 मई 2021 सोमवार, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र द्वारा पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने युवाओं और खासतौर पर युवा खिलाड़ियों तथा अन्य स्वस्थ लोगों से विशेष आह्वान किया है कि पहले रक्तदान, फिर टीकाकरण। इस शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे  किया जाएगा। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि संकट की घड़ी में हम जरूरतमंदों के साथ हैं और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी बिल्कुल भी होने नहीं देंगे। शिविरों में डॉक्टरों द्वारा पूरे शारीरिक जांच के पश्चात ही रक्तदान करवाया जा रहा है।