देहरादून में हुआ लेखक ललित मोहन रयाल के उपन्यास ‘चाकरी चतुरङ्ग’ का लोकार्पण

0
2419

अनामिका प्रकाशन दरियागंज नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित एवं लेखक ललित मोहन रयाल द्वारा रचित बहु प्रतीक्षित कृति “चाकरी चतुरङ्ग” का भव्य लोकार्पण पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के करकमलों से बलूनी पब्लिक स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुधारानी पांडे प्राचार्य (अव0प्राप्त) एम के पी नें की जबकि डॉ सविता मोहन निदेशक (अव0प्राप्त) उच्च शिक्षा विशिष्ट अतिथि रहीं।

साहित्यकार आशुतोष मिस्र अपर जिला जज,रुचि रयाल अपर सचिव,वरिष्ठ कवि चिंतक डी एन भटकोटी,वरिष्ठ साहित्यकार नन्द किशोर हटवाल,कथाकार मुकेश नौटियाल,साहित्यकार शिक्षाविद शिव प्रसाद सेमवाल,लेखक समीक्षक देवेश जोशी  आदि नें पुस्तक के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित लेखकों ने पुस्तक को श्रीलाल शुक्ल की रागदरबारी से जोड़ कर देखा तो किसी नें ‘रयाल शैली’ और लेखक द्वारा किये गए भाषायी प्रयोग पर प्रकाश डाला। यह पुस्तक समाज एवम तंत्र को क्या संदेश देगी इस पर भी खुलकर विमर्श हुआ। तालियों और ठहाकों का दौर दर्शक दीर्घा को रोमांचित करता रहा।

बहु आयामी समीक्षाओं एवम गहन विमर्शों से कार्यक्रम अंत तक दिलचस्प बना रहा। लेखक श्री रयाल के सारगर्भित सम्बोधन एवम अतिथिगणों की विशिष्ट टिप्पणियों के उपरांत मुख्य अतिथि श्री रतूड़ी के साहित्यिक सम्बोधन नें कार्यक्रम साहित्यिक श्रेष्ठता के चरम पर पहुंचा दिया। और इसी के साथ कार्यक्रम सफलता को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में हरीश चंद्र सेमवाल आई.ए.एस.वंशीधर तिवारी,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा,शैलेन्द्र नेगी डिप्टी कलक्टर,मनेन्द्री मंद्रवाल,बलूनी ग्रुप के सीएमडी विपिन बलूनी,कवि लेखक राकेश जुगरान,शिक्षाविद कुलदीप गैरोला, काव्यांश प्रकाशन के प्रबोध उनियाल,मायाराम रयाल,वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र डंडरियाल एवं गुणानंद जखमोला,शिक्षक मधुसूदन रयाल,मायाराम रयाल,देवानंद देवली,डॉ सुशील राणा,दिनेश भट्ट प्रधानाचार्य,रतूड़ी आदि गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन भुवन कुनियाल नें किया।