ऋषिकेश विधानसभा के छिददरवाला निवासी सेवानिवृत्त सुरेश सिंह बगियाल के घर जाकर उनके सुपुत्र लेफ्टिनेंट दिलीप सिंह बगियाल जिन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र का सर गर्व से ऊंचा कर दिया, लेफ्टिनेंट दिलीप ने कड़ी मेहनत व लगन से 3 साल एनडीए और 1 साल आईएमए में ट्रेनिंग ली उसके बाद दिलीप का भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना पूरा हुआ और आज उन्हें 20 जाट रेजीमेंट जयपुर में तैनाती मिली है ।
राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की दिलीप का मूलता गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल है, उनके पिता सेवानिवृत्त हवलदार सुरेश सिंह बगियाल और मां आशा देवी ग्रहणी है, 12वीं पास करने के बाद डीएवी कॉलेज देहरादून में बीएससी में एडमिशन लिया 1 वर्ष बाद ही उनका चयन महाराष्ट्र के खड़कवासला स्थित नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) के लिए हो गया 4 साल के कठिन प्रशिक्षण व इसके उपरान्त आईएमए में 1 वर्ष की कड़ी ट्रेनिंग लेने के बाद अब सेना में अफसर का पद संभाला है उनके एक भाई गढ़वाल स्काउट में सिपाही हैं।
खरोला ने बताया कि उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्होंने लेफ्टिनेंट दिलीप सिंह बगियाल जी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामनाए दी और उनके माता-पिता को बधाई देखकर यह आशा प्रकट करी के राज्य के युवा इसी तरीके से उत्तराखंड का नाम गर्व से ऊंचा करते रहेंगे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में साथ में पदम सिह बगियाल (सभापति किसान सहकारी समिति), फूल सिह बगियाल, भगत सिंह बगियाल, जगत सिह बगियाल, हरि सिह बगियाल, सुरेन्द्र बगियाल, रामसिंह बगियाल, अमन पोखरियाल, गोकुल रमोला रविन्द्र राणा मनोज पवार आदि उपस्थित रहे।