चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया पांडुकेश्वर में प्रदर्शन,पुलिस से हुई तीखी नोकझों

0
1133

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने पांडुकेश्वर के स्थानीय लोगों के साथ बदरीनाथ धाम की तरफ कुच किया। जिन्हें पुलिस ने लामबगड़ के पास बैरिकेड करके रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय लोगों और राजेंद्र भंडारी की तीखी नोकझों हो गई।

बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर पांडुकेश्वर में स्थानीय लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है। पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग चारों धाम की यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे थे। लेकिन हाई कोर्ट में फैसला लंबित होने की वजह से मामले में सुनवाई नहीं हो पाई है। चारा धाम यात्रा को लेकर 18 अगस्त को हाईकोर्ट में फैसला होना था,लेकिन अब 28 अगस्त को इस पर फैसला आना है। लेकिन 18 अगस्त को फैसला न आने से स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया और वह बदरीनाथ धाम की तरफ कूच करने लगे। जिन्हें बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पांडुकेश्वर में रोक लिया।

इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी अपने जनता मिलन कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थको संग पांडुकेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बदरीनाथ की तरफ जाने लगे तो पुलिस चैक पोस्ट पांडुकेश्वर पर मौजूद भारी पुलिस बल ने पूर्व कबीना मंत्री के काफिले को रोक लिए। जिसके बाद पांडुकेश्वर में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने इस मौके पर कहा कि हम किसी के दवाब में यहां से नहीं हटेंगे। यहां से या तो हमें आगे जाने दिया जाए या गिरिफ्तार करो।

इस दौराना पांडुकेश्वर में कांग्रेस पार्टी और स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट का पुतला फूंक कर जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां के विधायक की लापरवाही की वजह से आज यात्रा शुरू नहीं हो पा रही है। क्योंकि स्थानीय विधायक स्थानीय लोगों की मांग को सरकार के सम्मुख रखने में नाकाम साबित हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू न होने से स्थानीय लोगों,व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है। लोगों के सारे काम-धंधे बंद हो गए है। व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके है। लेकिन स्थानीय विधायक जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष रखने में विफल साबित हो रहे है।

चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस और स्थानीय लोगों के प्रर्दशन पर स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि यह वही लोग हैं जो नहीं चाहते थे कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो सके। श्री भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार लगातार जिस तरीके से सरकार अपना पक्ष हाई कोर्ट में रख रही है और अपनी व्यवस्थाओं के बारे में हाई कोर्ट को बता रही है,वहीं कुछ लोग सरकार के इन प्रयासों पर भी सवाल खड़े कर के हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं कि चार धाम की यात्रा शुरू न की जाए।

श्री भट्ट ने कहां यह वही लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि स्थानीय लोगों को,व्यापारियों को फायदा हो इसलिए उनका कहना है कि विपक्ष के लोग भी शामिल हो सकते हैं विपक्ष भी नहीं चाहता है कि उत्तराखंड सरकार यात्रा चालू कर सके।

दूसरी तरफ कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने मांग की है की सरकार जल्द से जल्द चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए कारगर कदम उठाए। यदि ऐसा नहीं होता हैं तो हम आगे और जोरदार तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।