गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने उत्तराखंड की दिवंगत विभूतियों को गीता-पाठ का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

0
1478

गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने उत्तराखंड की अभी हाल ही में दिवंगत हुई विभूतियों के स्मृति में गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड़ में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त व संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने फिल्म अभिनेता व पत्रकार विश्वमोहन बडोला, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार मंगलेश डबराल व साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार प्रेमलाल भट्ट, रंगकर्मी रामप्रसाद ध्यानी, लोक गायक व गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार के दिवंगत उपाध्यक्ष हीरा सिंह राणा, गढवाल हितैषिणी सभा के दिवंगत अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा, सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रताप सिंह असवाल, दाताराम जोशी, समाज सेवी नंदन सिंह रावत, दीवान सिंह नयाल सहित सभा व समाज की इक्कतीस दिवंगत विभूतियों को गीता-पाठ का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी

श्रद्धांजलि सभा का संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। इस अवसर पर गढवाली, कुमाउंनी जौनसारी अकादमी, दिल्ली सरकार के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रावत ने सभी दिवंगत विभूतियों को एक भजन गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत अभिनेता विश्वमोहन बडोला, साहित्यकार मंगलेश डबराल, प्रेमलाल भट्ट व रंगकर्मी राम प्रसाद ध्यानी के आकस्मिक निधन को साहित्य- जगत की अपूर्णीय क्षति बताया। ईडीएमसी के निगम पार्षद व पर्यावरण समिति के चैयरमेन वीर सिंह पंवार, ईडीएमसी की निगम पार्षद श्रीमती गीता रावत, गढ़वाल हितैषिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभा सलाहकार महावीर सिंह राणा, सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, पं. महिमानंद द्विवेदी, सभा के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन उप्रेती, ए.सी.पी.(से.नि.)  सतीश नौडियाल, डॉ.विनोद बछेती, समाजसेवी हरिपाल सिंह रावत, कर्नल डी.आर.सेमवाल,  साहित्यकार रमेश घिल्डियाल, दिनेश ध्यानी ने दिवंगत विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने सारगर्भित विचार रखे।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जन-समुदाय ने दिवंगत विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी दिवंगतों को अपनी भाव-भीनि श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गढवाल हितैषिणी सभा के पदाधिकारीगण,कार्यकारिणी सदस्य,सलाहकार, पत्रकार,दिवंगत विभूतियों के परिजनों के साथ-साथ गढ़वाली,कुमाउंनी जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार की संचालन समिति के सदस्य पूजा बडोला व प्रीति कोटनाला सालियान भी उपस्थित रही। श्रद्धांजलि सभा में वैदिक ब्राह्मण आचार्य योगेश जोशी, आचार्य जयदेव प्रसाद गौड़ व आर्चाय धर्मानन्द कपरवाण ने गीता पाठ व शांति पाठ के द्वारा सभी दिवंगत विभूतियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पूरे देश  को कोरोनामुक्त होने की प्रार्थना की। सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं गढ़वाल हितैषिणी सभा की इस पहल का स्वागत किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए भाग लिया। सभा ने गढ़वाल भवन में आने वाले सभी महानुभावों के हाथों को सैनिटाइज करवाने के साथ-साथ सभी को पहने के लिए मास्क दिये।