Haldwani Violence Updates:-बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल,शहर में कर्फ्यू,स्कूल-कॉलेज,इंटरनेट सेवा बंद,4लोगों की मौत,250 से ज्यादा घायल,दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिये गये आदेश

0
237

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद सरकार एक्शन में है। इस हिंसा के बाद सैकड़ों लोग घायल हुए है। जिनमें 6 लोगों के मरने की खबर आ रही हैं,जबकि 300 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। बनभूलपुरा हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर ताजा हालत की समीक्षा की है। जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर में स्कूल-कॉलेज सहित इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिये गये आदेश दिए गए है।

  • हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
  • मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की
  • अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
  • डीएम ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया
  • दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिये गये आदेश


आपको बता दें कि यह हिंसा उस समय हुई जब बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में नगर निगम ने ‘अवैध’ रूप से बने मदरसा एवं मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद इस क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल हो गया। जिसे देखते हुए सरकार ने तुरंत कर्फ्यू लगा दिया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए।
बनभूलपुरा में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने कई बसों और मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया,जबकि कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान बनभूलपुरा थाने में आग से कई साल पुराने रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो गए हैं। इस हिंसा के बाद सैकड़ों लोग घायल हुए। जिन्हें बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। इनमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि घटना के पीछे के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी का बड़ा बयान
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा पर जिलाधिकारी वंदना का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है हमारी तैयारी पूरी थी,कोई कमी नहीं थी पर जिस तरह से टीम पर हमला हुआ है उससे लगता है कि यह सुनियोजित और योजनाबद्ध हमला किया गया है,जिसकी तैयारी पहले से थी। हल्द्वानी में पेट्रोल बम,पथराव करने के साथ-साथ गोली भी चलाई गई। इस की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की तथा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को गम्भीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सख्त निर्देश भी दिये है।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में गुरूवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहे।
जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है तथा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये है।