
देवभूमि उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी,शेर-ए-गढ़वाल और कप्तान के नाम से प्रसिद्ध रामप्रसाद नौटियाल के नाम पर दिल्ली के दिलशाद गार्डन के जीटीबी इनक्लेव कॉलोनी में चौक का नामकरण किया गया। इस चौक का नामकरण उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पवार के कर कमलों से किया गया।

चौक के नामकरण से पहले लोगों ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यत्रों ढोल-दमाऊ और मशकबीन के साथ पूरे क्षेत्र में भव्य झांकी निकाली। जिसके बाद हजारों की संख्या में उपस्थित प्रवासी उत्तराखंडियों ने जय उत्तराखंड,जय बद्री विशाल और जय केदार के घोष के साथ चौक का नमाकरण किया।
इस मौके पर बद्री विशाल कीर्तन मंडली भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई। जिन्होंने उत्तराखंड के पांरपरिक नृत्य थडिया की मनमोहकर प्रस्तुति से क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया।
आपको बता दें कि रामप्रसाद नौटियाल का जन्म 1 अगस्त 1905 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडा मल्ला में हुआ था। राम प्रसाद नौटियाल उत्तराखंड की पवित्र भूमि में पैदा होने वाले प्रमुख स्वन्त्रता सेनानियों में से एक थे। उनके संघर्षों का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष था कि उन्होंने दिल्ली,कोलकत्ता,लाहौर आदि बड़े शहरों से लौटकर उत्तरांखंड के गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाया और न केवल देश की स्वतंत्रता के लिए लडे बल्कि स्थानीय जनता के संघर्षों को भी आवाज दी।

स्वतंत्रता सेनानी,शेर-ए-गढ़वाल नाम से प्रसिद्ध रामप्रसाद नौटियाल के नाम से चौक के नामरण के मौके पर उतर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर संजीव मिश्रा,जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद,उत्तर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैन प्रवेश शर्मा और गढ़वाल मित्र समिति के अध्यक्ष हरीश रावत,महामंत्री दिनेश पंत और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। इसी के साथ गढ़वाल मित्र समिति के सभी सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वरिष्ठ सदस्यों में से डॉ आर सी शर्मा,कुंवर सिंह चौहान,गजेंद्र सिंह असवाल,भगत राम जोशी,महिपाल सिंह सजवाण,दीपक रावत,रवि रावत,केएस भंडारी,हरि सिंह,मदन सिंह रावत समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।