‘रेड फाउंडेशन’ की बड़ी पहल,कोरोनाकाल में ईस्ट दिल्ली में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्रदान कर रहा है खाद्य सामग्री

0
1381

आज पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। राज्य एवं केंद्र सरकारों ने कोरोना संक्रमण की से बचने के लिए  लॉकडाउन लगाया है। इस दौरान कई लोगों अपनी रोजी-रोटी गंवानी पड़ी हैं तो बड़े-बड़े संस्थान बंद हो चुके हैं। ऐसे में आम लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मुश्किल रोज कमा के अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले लोगों के सामने हैं,जिनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे संकट के समय में कई सामाजिक संगठन इन गरीबों का हाथ थामने आगे है। जो कोरोना संक्रमण के इस दौर में लगातार इन लोगों को मदद पहुंचा रहे है।

इस क्रम में कोरोन संक्रमण के इस दौर पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा है रेड फाउंडेशन,जो ‘कोई भूखा नहीं सोए’ के संकल्प के साथ कोरोनाकाल में लॉकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों को लगातार खाद्य सामग्री प्रदान कर रहे है। रेड फाउंडेशन कोरोन संक्रमण के दौर में प्रवासी मजदूरों को निरंतर राशन प्रदान कर रहा हैं। फाउंडेशन उन लोगों को मदद पहुंचा रही है जो  रोज कमा कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। ऐसे लोगों को फाउंडेशन निरंतर मदद पहुंचा रहा है,ताकि यह लोग भूखे न सोएं।

रेड फाउंडेशन No One’s Sleeps Hungary  की मुहिम के साथ लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया,अपने स्कूल-कॉलेज मित्रों,नाते-रिश्तेदारों के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचता है। जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। जिसके बाद अपने मित्रों और नाते-रिश्तेदारों के सहयोग से फाउंडेशन गरीब जरूरतमंद लोगों को लगतार राशन की किट प्रदान कर रही है। जिसमें लगभग एक सप्ताह का राशन होता है। इस किट में गरीब जरूरतमंदों को आटा,चावल, चीनी, आलू,प्याज,दाल, हरी सब्ज़ी, मैग्गी, जूस, नहाने का साबुन,बिस्कुट, आदि सामान प्रदान किया जा रहा है।

रेड फाउंडेशन  ईस्ट दिल्ली में कोरोना महामारी के इस दौर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक निरंतर मदद पहुंचा रहा है। फाउंडेशन अभी तक लगभग 500 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट पहुंचा चुका हैं,और यह कार्य निरंतर जारी है।