रूस-यूक्रेन युद्ध-यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 2000 भारतीय,उत्तराखंड के 15 छात्र लौटे,259 लोगों को लौटने का इंतजार

0
845

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास भी जारी है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से कर रही है। इस क्रम में अभी तक भारत ने यूक्रेन से अपने करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया हैं कि भारत ने यूक्रेन से करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और उनमें से 1,000 लोगों को हंगरी और रोमानिया के रास्ते चार्टर्ड विमानों से घर लाया जा चुका है। श्री श्रृंगला ने बताया कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से अलग-अलग बातचीत की और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी शुरू हो गई है। रविवार को यूक्रेन से विशेष विमान से प्रदेश के 15 छात्रों को मुंबई लाया गया। इसके बाद दिल्ली से उन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा गया। यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में

उत्तराखंड के अभी भी 259 फंसे लोगों के यूक्रेन में फेंस होने सूचना मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 259 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिल है। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि शनिवार को यह संख्या 226 थी, जोकि रविवार को 259 हो गई। सभी नागरिकों की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी गई हैं,इन्हें जल्द से जल्द भारत लाने के प्रयास किए जा रहे है।