भिलंगना में अनुसूचित जाति एवं अनूसचित जन-जाति विकास परिषद ने किया कार्यकारणी का विस्तार

0
846

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जन-जाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संदीप गौड़ के आह्वान पर प्रदेश महासचिव संजय गौतम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल,प्रदेश अध्यक्ष गीता राम जयसवाल, कविंद्र आनंद युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष टिहरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने प्रदेश से लेकर जनपद एवं विकासखंडों की विभिन्न इकाइयों में परिषद का विस्तार और पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

जिसमें सुनील दत्त त्रिपाठी प्रदेश सचिव,दिनेश लाल शाह जिला उपाध्यक्ष टिहरी,शंकरलाल जिला उपाध्यक्ष टिहरी, दीपक जिला उपाध्यक्ष टिहरी,चेत लाल सिरोला जिला सचिव टिहरी,अश्विन कुमार,ब्लॉक उपाध्यक्ष भिलंगना इकाई,हरीश लाल ब्लॉक उपाध्यक्ष बालगंगा इकाई,विक्रम लाल उपाध्यक्ष बालगंगा इकाई,विजय भंडारी उपाध्यक्ष,भिलंगना इकाई,जय कपूर,बबलू कोटवाल सचिव तथा कुलदीप तलवान,श्रीमती फूला देवी सहसचिव नियुक्त किया गया है।

इसी के साथ सुशील जोगेला को जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी नियुक्त किया गया। परिषद परिवार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही सभी महानुभावों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।