Yogi Adityanath in Uttarakhand:-तीन दिवसीय दौर पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल,भगवान बद्री और केदार के करेंगे दर्शन

0
365

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। योगी आज यानि शनिवार को नरेंद्र नगर के वेस्टर्न इन रिजॉर्ट में 11:00 बजे से होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे है। जिसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचने वाले है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा विभिन्न समसामयिक विषयों पर आपसी विचार विमर्श किया गया।
आज से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे,लेकिन दोनों राज्यों से वरिष्ठ अधिकारी बैठक के लिए नरेंद्र नगर पहुंच गए है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकत ही।
आपको बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को ही केदारनाथ धाम जाएंगे। उसके बाद 8 अक्तूबर रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

कंडोलिया देवता (पौड़ी) जो संकट आने से पहले दे देते है सूचना