
टिहरी जनपद के घंडियाल डांडा मंदिर क्वीली में घण्टाकर्ण धाम का लोकार्पण शुक्रवार (12 नवम्बर) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज करेंगे। घण्टाकर्ण धाम के लोकार्पण के लिए तैयार घण्टाकर्ण धाम को भव्य रौशनी से सजाया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्षा सोनादेवी सजवाण ने शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया कि घण्टाकर्ण धाम के लोकार्पण, ठाकुर भगत सजवाण जी की मूर्ति का भूमिपूजन एवं शिलान्यास,जिला पंचायत टिहरी द्वारा निर्मित सोलर पंपिंग योजना,मंच निर्माण एवं बैंच निर्माण,साईन बोर्ड का लोकार्पण कार्यक्रम के लिए हंस फाउंडेशन के संस्थापक पूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी ने अपने दिव्य दर्शन देने के लिए स्वीकार्यता दी थी। यह हमारा सौभाग्य हैं कि पूज्य माताश्री मंगली जी एवं श्री भोले जी महाराज जी शुक्रवार को हमारे इस आयोजन में उपस्थित होकर हमें कृतार्थ कर रहे है।
श्रीमती सोनादेवी सजवाण बताय की विगत दिनों हमने एक आत्मीय मुलाकात के शुभ अवसर पर माताश्री व पूज्य भोले जी महाराज को 12 नवंबर को श्री घण्टाकर्ण धाम के लोकार्पण समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया था। जिसे सह हर्ष स्वीकारते हुए माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज हमें दर्शन दे रहे है।

आपको बता दें कि घण्टाकर्ण धाम घंडियाल डांडा मंदिर क्वीली के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। लोकार्पण के लिए मंदिर में सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण व सचिव रघुबीर सिंह सजवाण ने लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर को फूलों और विधुत सज्जा से सजा कर तैयार किया गया है। समारोह आयोजन के संयोजक बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर व आयोजन व्यवस्थापक अशोक विजल्वाण ने बताया कि हैलिपैड व मंच सहित भंडारे की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों भारी मात्रा में पहुंचने की अपील की है।