उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में जल्द होगी 380 रिक्त पदों पर भर्ती

0
1919

उत्तराखंड में सभी कोऑपरेटिव बैंकों में वर्ग 4 और 3 से ऊपर 380 पद आईबीपीएस के माध्यम से भरे जाएंगे। मंगलवार को विधानसभा कार्यालय सभागार में सहकारिता, उच्च शिक्षा,प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने  प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की। जिसमें प्रदेश के 10 जिला सहकारी बैंक,और राज्य सहकारी बैंक में वर्ग 4 व 3 से ऊपर के 380 पद रिक्त हैं। उनकी परीक्षा आईबीपीएस से कराई जायेगी।

इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य और किसानों के हित में जो कार्य होंगे वह किये जायेंगे। चैयरमैन और बोर्ड के बगैर कोई कार्य नहीं किया जायेगा। डॉ धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना व मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल योजना की जल्दी लॉन्चिंग की जाएगी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसका उद्घाटन करेंगे।

बैठक में राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत, डीसीबी देहरादून के चैयरमैन श्री अमित शाह (चौहान), डीसीबी टिहरी गढ़वाल के चैयरमैन सुभाष रमोला, डीसीबी कोटद्वार(पौड़ी गढ़वाल) के चैयरमैन नरेंद्र सिंह रावत, डीसीबी उत्तरकाशी के चैयरमैन विक्रम सिंह रावत, डीसीबी हरिद्वार के चैयरमैन प्रदीप चौधरी, डीसीबी उधम सिंह नगर के चैयरमैन कार्यवाहक योगेंद्र रावत,डीसीबी नैनीताल के चैयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी, डीसीबी अल्मोड़ा के चैयरमैन ललित लटवाल, डीसीबी पिथौरागढ़ के चेयरमैन मनोज सामंत, राज्य सहकारी बैंक की एमडी ईरा उप्रेती, जीएम एनपीएस ढाका मौजूद रहे।।