Rishikesh:-मलेशिया में आयोजित 12वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल एवं राज्य का नाम किया रोशन

0
785

मलेशिया में 3 मार्च से 5 मार्च 2023 तक आयोजित हुई 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा7 के छात्र चिराग,तजिंदर सिंह ने सब जूनियर बॉयज कैटेगरी इवेंट में टीम कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन किया।

स्कूल के चेयरमैन डॉ.शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा यह बताया गया की कि शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में स्कूल के छात्र निरंतर नया आयाम छू रहे हैं। जिससे न केवल स्कूल का नाम अपितु राज्य का नाम भी रोशन हो रहा है इसके लिए इनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा इस कांस्य पदक को जीतने का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत,लगन व उनके माता-पिता एवं कराटे कोच को दी साथ ही बताया गया। स्कूल इस तरह की अन्य गतिविधियों मे छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले इसके लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत,उप-प्रधानाचार्य अमित मंमगाई,एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट,समन्वयक अमित गांधी,स्कूल मैनेजर सूरज नेगी,राजेंद्र रतूड़ी एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।