सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) डी0के0 कौशिक को दी श्रद्धांजलि

0
1235

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग में देहरादून ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी, जो पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए तत्पर रहते थे, कर्नल डी0के0 कौशिक, की दिनांक 29 अप्रैल 2021 को कोविड से अकाल मृत्यू होने पर उनकी दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्वांजलि दी।

कर्नल कौशिक का जन्म 13 मार्च 1959 को हुआ था। वे सेना में 26 अगस्त 1982 को बंगाल इन्जिनीयरिंग गु्रप में कमिषण्ड हुए थे व 30 जुलाई 2006 को सेवा निवृत्त हुए थे। कर्नल कौशिक ने सैनिक कल्याण विभाग में 28 दिसम्बर 2013 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बगेश्वर के पद पर ज्वाइन किया था तथा वर्तमान में वे 26 मई 2015 से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून के पद पर कार्यरत थे। कर्नल कौशिक अपने पीछे अपनी धर्मपत्नि व दो विवाहित बेटियों को छोड़ गये हैं।

आपको बता दें कि कर्नल कौशिक बहुत ही मेहनती व जुझारू अधिकारी थे और हर समय पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों के लिए कार्य करते रहते थे। उनकी अकाल मृत्यू पर पूरा सैनिक कल्याण विभाग शोकग्रस्त है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने पास स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को इस महान क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। ब्रिगे.के.बी. चन्द, निदेशक सैनिक कल्याण, कर्नल विजय थापा, उपनिदेशक, कर्नल बी.एस. रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, चमोली, कर्नल जी.एस. चन्द, उपनिदेशक तथा सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारीयों द्वारा भावभीनी श्रद्वांजली दी गयी।